जो स्ट्रांग में रखी गयी हैं को राज्य निर्वाचन आयोग पंजाब के अधिकृत प्रतिनिधि को 02 दिसम्बर को उपलब्ध कराया जायेगा
वाराणसी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उoप्रo के निर्देशानुसार ई०सी०आई०एल० मेंक एम2 ईवीएम को राज्य निर्वाचन आयोग पंजाब के अधिकृत प्रतिनिधि को नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में वाराणसी जनपद हेतु लोन के रूप में प्राप्त ईवीएम जो पहड़िया मण्डी स्थित स्ट्रांग रूम में रखा गया है, खोल कर उपलब्ध कराया जाना है।
उक्त जानकारी देते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी/नोडल अधिकारी (ईवीएम) ने समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं मंत्रियों को पत्र लिखकर अवगत कराते हुए बताया है कि उक्त कार्य हेतु स्ट्रांग रूम 02 दिसम्बर को प्रातः 08.00 बजे से खोला जायेगा एवं अधिकृत प्रतिनिधि को ईवीएम हस्तगत कराया जाने के बाद स्ट्रांग रूम को सील किया जायेगा। वे स्वयं अथवा अपने किसी अधिकृत
प्रतिनिधि को 02 दिसम्बर को प्रातः 08 बजे पहड़िया मण्डी स्थिति नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 से सम्बन्धित रखी गयी ई०वी०एम० के स्ट्रांग रूम को खोलने एवं बन्द होने के समय पर उपस्थित होवे अथवा भेजे।