



दिनांक 4 अप्रैल 2025 को वन विभाग सैयदराजा द्वारा चंदौली जनपद के ग्राम बगही कुम्भापुर स्थित मां दुर्गा/शीतला मंदिर परिसर में “शक्ति वाटिका” की स्थापना की गई। इस पावन अवसर पर मंदिर परिसर के पोखरे के पास कुल पाँच विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।




यह अभियान क्षेत्रीय वन अधिकारी श्री छविनाथ त्रिपाठी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री रवि कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा किया गया, जिनके साथ श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, दिलीप कुमार, पुनीत कुमार (वन दरोगा) तथा अन्य वन कर्मी भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर सामूहिक रूप से पौधरोपण किया और स्थानीय लोगों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
शक्ति वाटिका का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जन जागरूकता बढ़ाना तथा धार्मिक स्थलों को हरित और स्वच्छ बनाना है। मां दुर्गा/शीतला मंदिर जैसे श्रद्धा स्थलों पर इस प्रकार की हरित पहल न केवल श्रद्धालुओं को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनती है।
वन विभाग की यह पहल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिससे स्थानीय जनता को भी वृक्षों के महत्व को समझने और उन्हें बचाने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण शपथ के साथ किया गया, जिसमें सभी उपस्थित लोगों ने नियमित रूप से पौधों की देखभाल करने का संकल्प लिया।