RS Shivmurti

अयोध्या में दलित किशोरी से रेप के आरोपी का एनकाउंटर: पुलिस फायरिंग में आरोपी घायल, साथी फरार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र में दलित किशोरी से रेप के आरोपी शहबान को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। शहबान अपने साथी मोहम्मद के साथ रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया। पुलिस के रोकते ही दोनों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की और शहबान के पैर में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसका साथी मोहम्मद मौके से फरार हो गया।

RS Shivmurti

घटना के समय पुलिस विनायकपुर मोड़ के पास रात 10 बजे चेकिंग कर रही थी, जब दो युवक बाइक से गुजरे। उनकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया, जिसके बाद आरोपी बाइक को झाड़ियों की तरफ ले गए और वहां से पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए शहबान के पैर में गोली मार दी, जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।

मौके से पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और एक खोखा बरामद किया। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी पर पहले से ही रेप का मामला दर्ज था और पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। फरार आरोपी की तलाश जारी है।

इसे भी पढ़े -  यूपी के 40 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत
Jamuna college
Aditya