सुल्तानपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र के गोड़वा चौकी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से तीन बदमाश घायल हो गए, जिनकी पहचान सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला के रूप में हुई है। ये सभी बदमाश अमेठी के रहने वाले हैं और पुलिस के अनुसार, ये संभवतः कुछ दिनों पूर्व सर्राफा व्यापारी के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती में शामिल थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुठभेड़ के दौरान एसओजी के सिपाही शैलेश राजभर भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए। तीनों बदमाशों और सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नकदी और हथियार बरामद होने की बात कही जा रही है।