RS Shivmurti

बिजली विभाग द्वारा लगाए गए कैंप में 3 लाख रुपया जमा हुआ बिजली का बिल

खबर को शेयर करे

राजातालाब। विद्युत उपकेंद्र राजातालाब क्षेत्र के गंजारी स्थित पंचायत भवन पर सोमवार को एसडीओ राजातालाब इंजीनियर राजेश यादव की देखरेख में बिजली विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया गया जिसमें 3 लाख रुपया बिजली का बिल जमा किया गया। कैंप के दौरान एसडीओ इंजीनियर राजेश यादव ने बताया कि 20 लोगों की बिजली बिल की सुधार किया गया तथा 10 लोगों का मीटर बदला गया व 8 लोगों का लोड बढ़ाया गया तथा 6 लोगों का घरेलू कनेक्शन से कमर्शियल कनेक्शन किया गया। शिविर में जेई कल्लू राम तथा जेई नारायण प्रसाद शामिल रहे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  अयोध्या में विराजेंगे राम लला और काशी में सजेंगे, हनुमान ललाकान्यकुब्ज वैश्य हलुवाई समिति जगतगंज करेगी पवनसुत का श्रृंगार और बंटेगा महा प्रसाद
Jamuna college
Aditya