RS Shivmurti

रोहनिया विधानसभा भाजपा कार्यालय पर चुनाव संचालन समिति की बैठक

खबर को शेयर करे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारी मतों से जीत दिलाने आयोजित चुनाव संचालन समिति की बैठक में दिया चुनावी मूल मंत्र

RS Shivmurti

रोहनिया। नरउर स्थित वाराणसी लोकसभा रोहनिया विधानसभा भाजपा चुनाव कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को शाम को चुनाव संचालन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गुजरात के पूर्व विधायक जगदीश पटेल ने उपस्थित चुनाव संचालन समिति के पदाधिकारियो को अपने-अपने बूथों पर घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर मतदाता पर्ची वितरण करने तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक लोगों को बताने आवाहन किया।भाजपा जिलाध्यक्ष एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि पार्टी द्वारा दिए गए पद की जिम्मेदारियां को ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रोहनिया विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक वोट दिलाने तथा वाराणसी में भारी मतों से विजयी बनाने का आवाहन किया और कहा कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीत ऐतिहासिक जीत होनी चाहिए जो अपने देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक संदेश पहुंचे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री संजय सोनकर तथा धन्यवाद ज्ञापन व समापन मुकुंद लाल जायसवाल विधानसभा संयोजक ने की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, सुरेश सिंह, प्रवीण सिंह गौतम, मुकुंद लाल जायसवाल, कृष्ण कुमार उर्फ कल्लू मिश्रा ,प्रमोद सीए,केशव यादव, राजेश पटेल खन्ना, हीरालाल विश्वकर्मा, सुधीर प्रजापति राजू सहित सभी मंडल अध्यक्ष एवं पार्षद लोग उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  भोर में आकस्मिक निरीक्षण पर शिवपुर थाने पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, पुलिसकर्मियों में मची खलबली
Jamuna college
Aditya