RS Shivmurti

मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की चुनावी रैलियां रद्द हो गई हैं

खबर को शेयर करे

बीएसपी को ऑर्डिनेटर और मायावती के उत्तराधिकारी आकाश आनंद की चुनावी रैलियां रद्द हो गई हैं।

RS Shivmurti

सीतापुर में आकाश पर जब से एफआईआर हुई, वो चुनाव मैदान से पीछे हट गए हैं। तब से उनकी चार चुनावी सभाएं बिना किसी कारण बताए पार्टी ने रद्द कर दी है। फिलहाल वो चुनाव प्रचार से दूर हो गए हैं।

सीतापुर में आकाश समेत पार्टी के कई नेताओं पर अचार संहिता के उल्लंघन की एफआईआर दर्ज हुई थी। जिसमें उन्होंने कहा था ये आतंकवादियों की सरकार है। आकाश उसी दिन रात में दिल्ली लौट गए और तब से वो चुनाव प्रचार में नही लौटे।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - सीएम योगी ने आज बुलाई अपने मंत्रियों की बैठक , आज मंत्री देंगे अपने कामकाज का हिसाब किताब!!
Jamuna college
Aditya