
वाराणसी के अस्सी घाट पर रविवार को नमामि गंगे द्वारा मां गंगा की विशेष आरती उतारी गई। इस अवसर पर भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर विजय की कामना करते हुए देवाधिदेव महादेव और मां गंगा से आशीर्वाद मांगा गया।
नमामि गंगे के सदस्यों ने काशी क्षेत्र के संयोजक एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला के नेतृत्व में आमजन के साथ भारत माता की जय, चक दे इंडिया, जीतेगा भाई जीतेगा हमारा भारत जीतेगा जैसे गगनभेदी नारे लगाए। घाट परिसर राष्ट्रध्वज, भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरों और क्रिकेट बैट के साथ जयकारों से गूंज उठा।
इस दौरान घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, युवाओं और बुजुर्गों ने टीम इंडिया की जीत के लिए सामूहिक प्रार्थना की। राजेश शुक्ला ने कहा कि भारतीय टीम एशिया कप टी-20 में अब तक अजेय है और उसने अपने सभी लीग मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। 140 करोड़ भारतीयों की उम्मीदें टीम इंडिया पर टिकी हैं और मां गंगा व भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।
आयोजन में नमामि गंगे टीम के सदस्य एवं सैकड़ों की संख्या में नागरिक उत्साहपूर्वक शामिल रहे।
