सड़कों पर कहीं भी गंदगी एवं कूड़े की ढेर न हो-स्टाम्प मंत्री
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के दृष्टिगत शहर में समुचित स्वच्छता एवं सफाई व्यवस्था के साथ ही प्रकाश एवं लाइटिंग व्यवस्था को सुचारु किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने विशेष कर पूजा पंडालो के आसपास सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने तथा क्षेत्रीय सफाई कर्मियों एवं सुपरवाइजरों की ड्यूटी लगाई जाने के साथ ही उन्हें चौकस किए जाने का निर्देश दिया है। आवास विकास की कॉलोनियों एवं उसके आसपास भी समुचित सफाई सुनिश्चित हो।
मंत्री रविंद्र जायसवाल को सर्किट हाउस नगर निगम, विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद आदि विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शारदीय नवरात्रि के दौरान दुर्गा पूजा पंडालो के साथ पूरे शहर में जगह-जगह रामलीलाओं का मंचन होता है। लोग सड़कों पर देर रात तक विचरण करते हैं। ऐसी स्थिति में सड़कों पर कहीं भी गंदगी एवं कूड़े की ढेर दिखाई नहीं देनी चाहिए। पूजा पंडालो पर विद्युत सुरक्षा प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराए जाने पर उन्होंने जोर दिया। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर के प्रमुख मंदिरों विशेष कर नवदुर्गा मंदिरों के आसपास की सड़क एवं गलियों का स्थलीय निरीक्षण कराकर जहां कहीं भी छोटे-मोटे मरम्मत की आवश्यकता हो, उसे तत्काल कराकर इसे दुरुस्त कर लिया जाए। कहीं भी सड़क पर सीवर ओवरफ्लो न हो, और कहीं भी सीवर यदि खुले हो तो उसे तत्काल ढकवा दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
बैठक में वीसी वीडी एलए पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, जीएम जलकल, लोनिवि, जल निगम तथा आवास विकास के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।