RS Shivmurti

सोनभद्र में 15 घंटे की लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाकों में पानी भरा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र में पिछले 15 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सड़कों पर पानी भर जाने से आवागमन बाधित हो गया है और कई इलाकों में पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आई हैं। बिजली आपूर्ति भी पिछले 5 घंटों से बाधित है।

RS Shivmurti

अब तक जिले में कुल 264 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई है, जिसमें सबसे अधिक दुद्धी में 95 एमएम और रॉबर्ट्सगंज में 81 एमएम बारिश हुई है। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात बाधित हो गया है।

धंधरौल बांध के सभी 22 गेटों को फिर से खोल दिया गया है, जबकि नगवां बांध के नौ गेट भी खोल दिए गए हैं। मांची थाने को जाने वाला मार्ग पानी भर जाने से संपर्क विहीन हो गया है। कोन-खराऊँधी से झारखंड जाने वाले मार्ग की पुलिया पर तीन फीट पानी बह रहा है, जिससे इस रास्ते पर आवागमन असंभव हो गया है।

रिपोर्ट: कुमधाज चौधरी (राजू)
ब्यूरो चीफ, सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  सुधरेगी यूपी की बिजली व्यवस्था: अनुपूरक बजट में मिले 9193 करोड़
Jamuna college
Aditya