ग्राम्य विकास विभाग और मनरेगा के कार्यक्रमों की डीएम ने की समीक्षा

खबर को शेयर करे

सभी बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सत्यापन के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश

जिन विकासखंडों में अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वहाँ के सत्यापन में विशेष सावधानी बरती जाए: डीएम

मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण के लिए गढ्ढे खुदाई के कार्य अभी से शुरू कराने का निर्देश दिया

वाराणसी। जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों एवं योजनाओं और मनरेगा की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के सत्यापन के बाद क्रॉस वेरिफिकेशन करने के निर्देश दिए। कहा कि जिन विकासखंडों में अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं वहाँ के सत्यापन में विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने हर हाल में सितंबर तक सभी सत्यापन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मनरेगा के अंतर्गत कराए गए कार्यों, उपलब्ध कराए गए रोजगार एवं पौधारोपण हेतु की गड्ढा खुदाई सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा के तहत होने वाले वृक्षारोपण के लिए गढ्ढे खुदाई के कार्य अभी से शुरू कराने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने लोगों को फलदार के साथ यूकेलिप्टस और सागौन के पौधे वन विभाग के द्वारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से संबंधित सभी तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी जाए।

बैठक में सीडीओ हिमांशु नागपाल, डीडीओ, परियोजना निदेशक समस्त बीडीओ सहित अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया में बड़ा बदलाव