

वाराणसी। प्राचीन कबीर प्राकट्य स्थली लहरतारा में जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने दौरा कर कबीर स्थल के विकास कार्यों का जायजा लिया एवं कबीर स्थल लहरतारा तालाब में हुए अतिक्रमण को व्यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिए। ताकि कबीर प्राकट्य स्थली तालाब का विकास हो सके। कबीर म्यूजियम का पैसा भी सेंशन हो चुका है कबीर म्यूजियम के लिए जगह का चिन्हित करके यथाशीघ्र काम करवाया जाएगा विकास कार्य में जो भी बाधा आ रहा है शीघ्र दूर करके विकास कार्य को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान दिनेश दास ने पुरे परिसर का भ्रमण कराया और हो रहे कार्यों को दिखाया। भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार प्रीतम सिंह,राजस्व निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।
