RS Shivmurti

जिलाधिकारी वाराणसी का सलारपुर बाढ़ राहत शिविर पर औचक निरीक्षण

खबर को शेयर करे

आज वाराणसी के जिलाधिकारी ने सलारपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में सब कुछ सुचारू रूप से संचालित पाया गया। जिलाधिकारी महोदय ने शिविर में रह रहे लोगों के लिए नाश्ता और भोजन के समय पर सुझाव देते हुए कहा कि सुबह 8 बजे तक नाश्ता और 10 बजे तक भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि राहत शिविर में रह रहे लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इसके बाद, जिलाधिकारी महोदय ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और टेंट में रह रहे लोगों का हालचाल पूछा। निरीक्षण के दौरान राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार, लेखपाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, पशु चिकित्सक सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

हनुमान प्रसाद, पार्षद एवं सदस्य कार्यकारिणी, नगर निगम वाराणसी, भी इस निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे और उन्होंने शिविर में मौजूद लोगों के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना।

इसे भी पढ़े -  नेहरू युवा केन्द्र चन्दौली द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
Jamuna college
Aditya