RS Shivmurti

राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी लोगों की फरियाद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने तहसीलदार न्यायालय का किया मुआयना

RS Shivmurti

संपूर्ण समाधान दिवस में 104 शिकायत पत्र पड़े, सिर्फ 5 शिकायत पत्रो का मौके पर हुआ निस्तारण

राजातालाब।संपूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील पर सोमवार को जिलाधिकारी एस राज लिंगम तथा उपजिलाधिकारी शिवानी सिंह, तहसीलदार शालिनी सिंह,डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, प्रशिक्षु आईपीएस नताशा गोयल ने आए हुए लोगों की अवैध कब्जा, सड़क,नाली,खड़ंजा, आवास,पेंशन आदि विभिन्न शिकायतो को सुनी।जिलाधिकारी ने उक्त सभी शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तारण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी एस राज लिंगम ने तहसीलदार न्यायालय का मुआयना किया। इस दौरान तहसीलबार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय ने जिलाधिकारी एस राज लिंगम को तहसील परिसर के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उक्त सभी समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी ने राजातालाब तहसीलदार को निर्देशित किया।संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 104 शिकायत पत्र मिले जिसमें सिर्फ 5 शिकायत पत्रों का मौके पर निस्तारण हुआ।समाधान दिवस में मुख्य रूप से नायब तहसीलदार संग्राम सिंह ,श्याम नारायण तिवारी ,श्वेता मिश्रा, रविकांत सिंह, खंड विकास अधिकारी आराजी लाइन सुरेंद्र सिंह यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी सेवापुरी प्रतिभा मिश्रा सहित कानूनगोह व राजस्व विभाग की टीम तथा संबंधित समस्त विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में बंद मकान को चोरों ने खंगाला, नकदी समेत लाखों के आभूषण चोरी; CCTV की जांच कर रही पुलिस
Jamuna college
Aditya