वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार में बनाये गये बैरकों का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। कार्यदाई संस्था यूपी निर्माण निगम के जूनियर अभियंता सौरभ सुमन ने बताया कि कारागार के पुलिसकर्मियों को रहने के लिए कुल आठ ब्लॉक के 48 आवास के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। इसमें प्लंबिंग, पेंटिंग और कोटिंग का कार्य चल रहा है। इसके अलावा कैदियों के लिए बन रहे 15 नग बैरक के 450 क्षमता के सापेक्ष 270 क्षमता का हैंड ओवर हो चुका है,शेष का कार्य प्रगति पर है।इस पर जिलाधिकारी ने जेई को मजदूरों की संख्या बढ़ाकर अवशेष कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने कार्यदाई संस्था के md से फोन पर बात की। उन्होंने बैरक के कमरों में जाकर बाथरूम, टॉयलेट की व्यवस्था का जायजा लिया और प्लास्टर आदि की गुणवत्ता को परखा। उन्होंने बैरकों के निर्माण के संबंध में आख्या रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए डीआरडीए के एई और लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता/सहायक अभियंता की टीम गठित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को मुख्य गेट से आने वाली सड़क की मरम्मत और अगल बगल एवं बैरक तक पहुंचने वाले मार्ग की मिट्टी की स्लोपिंग कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने बैरकों के मार्ग में आने वाले विद्युत पोल को शिफ्टिंग के लिए हाइडिल के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्रीय कारागार के बैरक में बंदियों के लिए स्थापित हथकरघा केंद्र और उनके बनाई गई साड़ियों को भी देखा। उन्होंने हथकरघा केंद्र को बैरक से हटाकर अन्य स्थान पर शिफ्ट करने के लिए जेल अधीक्षक को सुझाव दिया। इसके लिए जिलाधिकारी ने फंड की व्यवस्था करने का आश्वासन भी दिया।इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक राधा कृष्ण मिश्र,जेलर अखिलेश कुमार सहित पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी एवं कार्यदाई संस्था के अभियंता मौजूद रहे।