magbo system

जिलाधिकारी ने ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया

जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण

वाराणसी। आज जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने इस दौरान जिलाधिकारी ने ईएसआईसी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं, साफ-सफाई एवं मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
इस दौरान अस्पताल में दवा काउंटर बढ़ाने सहित मरीजों के सुविधाओं के दृष्टिगत अस्पताल प्रबंधन को दिया निर्देश।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले प्रत्येक मरीज के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाए और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जाए।
जिलाधिकारी ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि नियमित मॉनिटरिंग एवं सुधारात्मक कदमों से अस्पताल की सेवाओं की गुणवत्ता और बेहतर होगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ईएसआईसी अस्पताल के अधीक्षक एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
इस दौरान जिलाधिकारी ने मानसिक अस्पताल परिसर में बन रहे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का भी किया निरीक्षण और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे शिक्षण एवं अनुसंधान कार्यों में और अधिक सुविधा होगी।

खबर को शेयर करे