RS Shivmurti

चंदौली में शिक्षकों की अनुपस्थिति पर खुलासा, दो शिक्षकों की वेतन कटौती के निर्देश

खबर को शेयर करे

चंदौली – शासन स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासन ने विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच के लिए टीम भेजी। इस दौरान नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव की अगुवाई में अधिकारियों की टीम बरहनी ब्लाक के फूटियां और बगही कुम्भापुर विद्यालयों में पहुंची। टीम ने 9:15 बजे तक विद्यालय में केवल दो शिक्षकों की उपस्थिति पाई, जबकि बाकी शिक्षक अनुपस्थित थे।

RS Shivmurti

अनुपस्थित शिक्षकों के बारे में जानकारी ली गई तो यह सामने आया कि फूटियां विद्यालय में शिक्षक नेहा गुप्ता और कुंदन कुमार अनुपस्थित थे। इसके बाद दोनों को प्रेरणा एप पर अनुपस्थित कर दिया गया और उनकी वेतन में कटौती के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही, विद्यालय की साफ-सफाई की व्यवस्था भी दयनीय पाई गई। अधिकारियों ने इस संबंध में रिपोर्ट डीपीआरओ को सौंप दी है और सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए निर्देश दिए गए हैं। नायब तहसीलदार चित्रसेन यादव ने बताया कि इस जांच का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों की स्थिति का आकलन करना और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  चंदौली पुलिस ने गौवंश तस्करों पर की बड़ी कार्रवाई, गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज
Jamuna college
Aditya