अमिनी गांव में डीह बाबा का हुआ भब्य वार्षिक श्रृंगार,

भब्य रूप से सजाया गया मंदिर परिसर,और विशाल भंडारे का हुआ आयोजन

वाराणसी जिले के विकास खण्ड सेवापुरी क्षेत्र के ग्राम सभा अमीनी गांव स्थित डीह बाबा मंदिर का शनिवार को भब्य वार्षिक श्रृंगार किया गया। जहां इस अवसर पर मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े।

ग्रामीणों ने मंदिर को गजरा और फूलों से भव्य रूप से सजाया था। सुबह से ही मंदिर परिसर में महिला,पुरुष और बच्चों की भारी भीड़ दर्शन के लिए लगी रही। दिन भर भजन-कीर्तन का आयोजन चलता रहा,जिससे पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा।

दर्शन करने आए श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद के रूप में भंडारे की व्यवस्था की गई थी। सभी ने दर्शन के बाद प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजक सुखराज पटेल,राजेंद्र पटेल,अभिषेक त्रिपाठी, रविंद्र पाल,राकेश पटेल, सूरज पटेल,राजेश पटेल, बृजेश पटेल सहित अन्य ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर सहयोग दिया।वही इस दौरान गांव संभ्रांत लोगो सहित कोई अन्य लोग उपस्थित रहे।

खबर को शेयर करे