RS Shivmurti

डीआईजी डॉ. ओ.पी. सिंह ने की समीक्षा बैठक, पुलिस अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

खबर को शेयर करे

चंदौली,
चंदौली के पुलिस लाइन स्थित सभागार में शुक्रवार को डीआईजी डॉ. ओ.पी. सिंह ने आगामी त्योहारों और कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में डीआईजी ने अपराध नियंत्रण, आईजीआरएस शिकायतों के निपटारे, और तस्करी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने डायल 112 के पीआरवी वाहनों को त्वरित और समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए और जनपदीय एंटी-रोमियो पुलिस टीम के पांच वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश:

बैठक के दौरान डीआईजी डॉ. सिंह ने आगामी रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर तैयारियों का जायजा लिया और सभी संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 सूची में शामिल अपराधियों पर सख्त निगरानी और प्रभावी कार्रवाई के आदेश दिए। इसके अलावा, विवादित मामलों में निरोधात्मक कार्रवाई, आईजीआरएस और जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने पर जोर दिया।

थाना निरीक्षण और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा:

बैठक के बाद डीआईजी ने थाना चंदौली और थाना अलीनगर का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर का विस्तार से निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय, हवालात, महिला हेल्प डेस्क, शस्त्रागार और अन्य महत्वपूर्ण कक्ष शामिल थे। डीआईजी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए और थाने पर आने वाली शिकायतों का त्वरित और पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत गांव, कस्बा और सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करने और महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता अभियान को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।

इसे भी पढ़े -  पंडित कमलापति त्रिपाठी की 119वीं जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई

इस दौरान, पुलिस अधीक्षक डॉ. आदित्य लांग्हे, अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव, और कई अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ गणपत राय की रिपोर्ट

Jamuna college
Aditya