RS Shivmurti

विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन

खबर को शेयर करे

राजातालाब।राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विकासखंड आराजी लाइन में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मिर्जामुराद के प्रांगण में खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में आयोजित विकासखंड स्तरीय विज्ञान क्वीज प्रतियोगिता में कुल 51 पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कंपोजिट विद्यालय से 153 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।प्रतियोगिता दो चरणों में संपन्न हुई प्रथम चरण में टॉप 25 छात्र-छात्राओं का चयन बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी के माध्यम से किया गया तत्पश्चात इन 25 छात्र-छात्राओं को पांच-पांच के समूहों में बांटकर क्वीज प्रतियोगिता कराई गई दूसरे चरण की प्रतियोगिता में विजेता पांच बच्चों को पुरस्कृत किया गया। विजेता पांच बच्चे अब जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त छात्राओं को स्टेशनरी ,ज्योमेट्री बॉक्स, प्रमाण पत्र इत्यादि का वितरण किया गया ।विजेता छात्र-छात्राओं को साइंस बुक एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम में एसआरजी अखिलेश्वर सिंह ,एआरपी राजबली, अरविंद सिंह भाई जी , चंद्रमणि पांडेय, आनंद सिंह ,प्रतिमा सहित समस्त नोडल संकुल शिक्षक एवं समस्त विद्यालय से आए हुए शिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रतिभाग किया।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  ‘तुम्हीं ने मेरी जिंदगी ख़राब की है…’ दोस्त की डीपी लगाने पर प्रेमी आगबबूला, बनारस में बीच सड़क पर घंटों चला मोहब्बत का हाई वोल्टेज ड्रामा
Jamuna college
Aditya