RS Shivmurti

महात्मा गांधी की 155वीं जयंती: डर्बी शायर क्लब ने मनाया कार्यक्रम, शकील अहमद की अहिंसा दिवस की मांग

खबर को शेयर करे

सोनाली पटवा। आज, 2 अक्टूबर 2024, बुधवार को पितरकुंडा के तिराहे पर डर्बी शायर क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 155वीं जयंती मनाई गई। इस विशेष अवसर पर लोगों को गुलाब का फूल देकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकील अहमद जादूगर ने की।

RS Shivmurti

कार्यक्रम में शकील अहमद ने महात्मा गांधी के सिद्धांतों को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा स्वच्छता दिवस के रूप में मनाने का आह्वान किया गया है। उन्होंने यह भी मांग की कि महात्मा गांधी की जयंती को अहिंसा दिवस के रूप में भी मनाया जाना चाहिए। शकील अहमद ने कहा, “महात्मा गांधी अहिंसावादी थे, और अगर हम इस दिन को अहिंसा दिवस के रूप में मनाएंगे, तो इससे हमारे देश में अपराध कम होंगे और आपसी मेल-मोहब्बत बढ़ेगी। मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि 2025 में महात्मा गांधी के जन्मदिवस को अहिंसा दिवस के रूप में भी पारित किया जाए।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हाजी असलम हैदर, मुलाई चिंतित, बनारसीक शाहिद आलम, जावेद हुसैन, वफाती खान, विक्की यादव, और आबिद मोहम्मद अली बालेश्वरमा जैसे गणमान्य व्यक्तियों ने भी भाग लिया।

इस आयोजन ने महात्मा गांधी के विचारों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम उठाया, और सभी उपस्थित लोगों को अहिंसा, शांति और एकता के संदेश के प्रति जागरूक किया।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी मण्डल के औड़िहार-भटनी रेल लाइन दोहरीकरण कार्य से ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
Jamuna college
Aditya