RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

खबर को शेयर करे

वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी जोन-2 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

वार्ड-सारनाथ थाना-चौबेपुर मौजा-गंज चौखण्डी स्तूप के सामने, थाना-सारनाथ के पास बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लालचन्द्र यादव द्वारा लगभग 15 बिस्वा तथा अज्ञात द्वारा मौजा-सन्दहा, रिंग रोड थाना-चौबेपुर के अन्तर्गत लगभग 6 बीघा पर अवैध प्लॉटिंग विकसित की जा रही थी, उक्त अनाधिकृत प्लोटिंग के विरुद्ध उ०प्र० नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धारा-14 व 15 का खुला उल्लंघन किये जाने के कारण आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को प्रवर्तन टीम एवं पुलिस बल के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी एवं विकासकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाना-चौबेपुर, वाराणसी को तहरीर भी प्रेषित कर दी गयी हैl

मौके पर जोनल अधिकारी श्री संजीव कुमार, अवर अभियन्ता श्री जय प्रकाश गुप्ता एवं प्रवर्तन दल सहित समस्त सुपरवाइजर व पुलिस बल उपस्थित रहे l

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

इसे भी पढ़े -  शहरी सीएचसी सारनाथ पर लगा थायराइड जांच शिविर
Jamuna college
Aditya