RS Shivmurti

ओबरा नगर पंचायत के ऊपर गंदा पानी सप्लाई करने और मनमानी का आरोप, दोषी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग।

खबर को शेयर करे

ओबरा / सोनभद्र – खबर अस्थानिय ओबरा नगर पंचायत के अंतर्गत इन दिनों नगर पंचायत द्वारा विगत लगभग20से25 दिनों से गंदा पानी चोपन रोड सहित पूरे नगर पंचायत में सप्लाई किया जा रहा है जिसके कारण से तमाम बीमारियों से जनता झूल रही है जिसके संबंध में युवा समाजसेवी / भाजपा नेता वीरेंद्र मित्तल ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया गया था जिसके निस्तारण में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने विना उक्त समस्या के समाधान के ही निस्तराण कर दिया गया । इस संबंध में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि नगर पंचायत के अधिकारी द्वारा फर्जी निस्तारण कर दिया जाता है और वहीं शुद्ध पेयजल को लेकर स्थिति भयावह है ,अगर वाटर फिल्टर प्लांट सही कार्य कर रहा है तो लोगों को स्वच्छ पानी क्यों नहीं मिल रहा है।उक्त प्रकरण के संबंध में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने सेल फोन पर बताया कि बांध का पानी छोड़ें जाने से समस्या उत्पन्न हुई है मेरे तरफ से पूरी कोशिश होगा कि लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो और बेहतर करने की कोशिश की जायेगी अभी मामला मेरे संज्ञान में आया है।इस संबंध में स्थानीय लोगों व भाजपा के युवा नेता ने माननीय जिलाधिकारी महोदय का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल उक्त नगरकर्मी या नगर पंचायत के अधिकारियों के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए अभिलंब शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  जौनपुर के हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टर को गोलियों से भूना, मौत
Jamuna college
Aditya