RS Shivmurti

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कपिल मान गैंग की लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार किया

खबर को शेयर करे

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने कपिल मान गैंग की कुख्यात लेडी डॉन काजल खत्री को गिरफ्तार कर लिया है। काजल खत्री जनवरी महीने में हुए सूरज मान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में वांटेड थी और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। नोएडा में दिनदहाड़े हुए इस हत्या के बाद से वह फरार चल रही थी।

RS Shivmurti

क्राइम ब्रांच ने इनपुट के आधार पर रोहिणी जिले से उसे ट्रैप लगाकर पकड़ा। काजल खत्री, कपिल मान गैंग का संचालन मंडोली जेल में बंद गैंगस्टर कपिल मान की गैरमौजूदगी में कर रही थी। काजल खत्री खुद को कपिल मान की पत्नी बताती है।

गौरतलब है कि कपिल मान गैंग और परवेश मान गैंग के बीच लंबे समय से गैंगवार चल रही है, जिसमें कई लोगों की हत्या हो चुकी है।

इसे भी पढ़े -  BHU में 20 तक भरे जायेंगे UG-PG सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म:
Jamuna college
Aditya