


14 फरवरी को शादी थी, कुंभ में लगी थी ड्यूटी~~~~
बिजनौर में 27 साल के पीएसी जवान लोकेंद्र का शव संदिग्ध परिस्थिति में उसके खेत में यूकेलिप्टस के पेड़ से लटका मिला। पीएसी सिपाही की 14 फरवरी को शादी होने वाली थी। वह पीएसी की 9वीं बटालियन मुरादाबाद में तैनात था। इस समय सिपाही लोकेंद्र कुंभ मेले में ड्यूटी पर था। मंगलवार की सुबह ही अपने घर आया था। अफजलगढ़ थाना क्षेत्र का गांव भागीजोत का मामला है।
