RS Shivmurti

गंगा में शव उतराया मिला

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी आदमपुर थानान्तर्गत शनिवार को दोपहर में प्रहलाद घाट पर गंगा नदी में एक अज्ञात व्यक्ति लगभग 40 वर्षीय लास उतराया मिला ।घाट पर मौजूद मल्लाहों ने आदमपुर पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते मौके पर आदमपुर पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने बताया काफी देर तक लास का पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकता।अज्ञात व्यक्ति काला रंग का पैन्ट पहना है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  नाव से महिला गंगा में गिरी
Jamuna college
Aditya