
मिर्जामुराद। कछवांरोड चौराहे स्थित सब्जी मंडी के पास आए दिन सुबह अवैध रूप से खड़ी हो रही गाड़ियों से जाम लग जाता है और रोड के किनारे ही ठेला खुमचा वाले भी दुकान लगा देते है जिसके कारण आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।बुधवार को डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल व मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय दल बल के साथ सब्जी मंडी पहुंच रोड हाइवे के किनारे लगा रहे ठेला व खुमचा व गाड़ियों वालो सख्त चेतावनी देते हुए बोले कि हर हाल में दो दिनों में अपनी दुकान हटा लो और कोई भी गाड़िया किनारे खड़ी नही होंगी वरना सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।