सोनाली पटवा।वाराणसी में शुक्रवार दोपहर अंधेरा छा गया। इसके बाद जोरदार बारिश हुई। प्रयागराज-कानपुर में बरसात हुई है। लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह से बादल छाए हैं। मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
28 जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। अगले 3 दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। प्रदेश के 21 जिलों में अभी भी बाढ़ के हालात हैं। वाराणसी में गंगा का जलस्तर कम हुआ है। घाटों से पानी उतरने लगा है।
बुधवार की बात करें तो मथुरा में इतनी बारिश हुई कि कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। बहराइच में पूजा करने गईं दो बच्चियां नदी में डूब गईं। गोताखोरों की टीम दोनों की तलाश में लगी है। प्रदेश में 36 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 6 लोगों की मौत हुई है।