
मेरठ में यूपी पुलिस के दरोगा का बेटा रोहन हथियार तस्कर निकला। STF ने उसे गिरफ्तार कर 17 बंदूकें और 700 कारतूस बरामद किए। रोहन हथियार सप्लाई का एक संगठित गिरोह चला रहा था, जो AK-47 तक की तस्करी कर चुका है। पूछताछ में STF को पता चला कि रोहन ने पोस्ट ग्रेजुएशन किया था और दरोगा बनने की तैयारी की, लेकिन असफल रहा। ठेकेदारी के दौरान उसकी मुलाकात कुख्यात तस्कर अनिल बालियान से हुई। पैसे के लालच में वह हथियार तस्करी में शामिल हो गया। रोहन गिरोह का नेटवर्क तैयार करता और हथियारों की डील फाइनल कर सप्लाई करता था। STF अब गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।