RS Shivmurti

सीवर चैंबर का ढक्कन न होने से दुर्घटनाओं का खतरा:सीवर में उतरकर जताया विरोध

खबर को शेयर करे

सीर गोवर्धनपुर डाफी हाईवे को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर पिछले दो महीने से एक सीवर का चैंबर बिना ढक्कन के खुला पड़ा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इस मार्ग से कई अधिकारी भी गुजरते हैं, लेकिन लगातार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हाल ही में दिल्ली में ऐसी ही स्थिति के कारण एक मां और बच्चे की जान चली गई थी। बनारस में ऐसी किसी घटना को टालने और क्षेत्रीय जनता की सुरक्षा के लिए सपा नेता अमन यादव ने नगर निगम को जागरूक करने के लिए आज सीवर चैंबर में उतरकर विरोध जताया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जलकल विभाग और भेलूपुर जनरल कार्यालय पर धरना दिया गया था, लेकिन अधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके अतिरिक्त, नगवा वार्ड में पिछले छह महीनों से पानी की समस्या बनी हुई है और सर गोवर्धन वार्ड में नाली सफाई का काम बिना अतिक्रमण हटाए हो रहा है। यही कारण है कि सपा नेता ने आज यह कड़ा कदम उठाया है।

इसे भी पढ़े -  पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान
Jamuna college
Aditya