RS Shivmurti

चांदपुर में उमड़ी भीड़,मना विजयादशमी का त्योहार

खबर को शेयर करे

वाराणसी।चांदपुर राम लीला समिति की विजयादशमी का मेला मंगलवार की रात चौराहे पर लगा तो शहर से देहात तक के हजारों लोग मेला स्थल पर उमड़ पड़े।रावण के पुतले का दहन कर लोगों ने असत्य पर सत्य की विजय के प्रतीक पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। चांदपुर इंडस्ट्रियल इस्टेट से जब रात में विजया दशमी का लाग-विमान निकला तो वह दृश्य देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में लोग घरों से निकल पड़े। लाग-विमान में काली, दुर्गा, हनुमान,भारत माता के अलावा कई तरह की झांकी शामिल थी। मेले में रंग-बिरंगी फिरकी, गुब्बारे के अलावा खाने पीने के दुकानों के साथ चाट की दुकानों पर भीड़ लगी रही।महिलाओं के शृंगार की वस्तुओं के अलावा बच्चों के खिलौने और झूले भी मेले में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे।मंडुवाडीह थाने के प्रभारी निरीक्षक भरत उपाध्याय के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  श्री राम कथा आयोजन समिति खुली द्वितीय बैठक संपन्न
Jamuna college
Aditya