RS Shivmurti

गैंगस्टर मामले में बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह से हुई जिरह

खबर को शेयर करे

वाराणसी। कैंट थाने के गैंगस्टर एक्ट के एक मामले में बुधवार को जौनपुर के पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह कोर्ट में पेश हुए। अपर जिला जज (त्रयोदश) की अदालत में नदेसर गोली कांड के वादी व पूर्व सांसद बतौर गवाह धनंजय सिंह से आरोपियों संदीप सिंह व संजय सिंह रघुवँशी के अधिवक्ता ने जिरह किया। इस दौरान जिरह की कार्यवाही पूर्ण न होने पर अदालत ने शेष जिरह के लिए बृहस्पतिवार की तिथि नियत कर दी। बता दे कि कैंट थाना क्षेत्र के नदेसर स्थित टकसाल सिनेमा हाल के पास 4 अक्टूबर 2002 को जौनपुर के पूर्व सांसद व तत्कालीन विधायक धनंजय सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। इस हमले से सियासी जगह से लेकर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था। पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने हमले का आरोप गोसाईगंज के बाहुबली विधायक अभय सिंह, एमएलसी विनीत सिंह, संदीप सिंह, संजय रघुवंशी, विनोद सिंह और सतेन्द्र बबलू समेत अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  राजातालाब के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का लिया निर्णय
Jamuna college
Aditya