RS Shivmurti

चंदौली में अपराधियों का कहर: डीएम कार्यालय के पास वर्कशॉप में चोरी, लाखों का सामान गायब

खबर को शेयर करे

चंदौली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, यह बात हालिया चोरी की घटना से स्पष्ट होती है। मुख्यालय स्थित जिलाधिकारी (डीएम) कार्यालय से कुछ कदम की दूरी पर, रविवार की सुबह नकाबपोश बाइक सवार चोरों ने एक वर्कशॉप में सेंधमारी की। सीसीटीवी में कैद इस वारदात में चोर लाखों रुपये के सामान लेकर फरार हो गए, जिससे पूरे इलाके में डर का माहौल फैल गया है। घटना के बाद दुकानदार ने पुलिस को तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुटी है।

RS Shivmurti

पुलिस पर उठे सवाल

सदर कोतवाली के प्रभारी गगन राज सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही चोरों का खुलासा किया जाएगा। लेकिन इस घटना ने चंदौली पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। चोरी की यह वारदात डीएम कार्यालय और डायल 112 पॉइंट के करीब हुई, जहां सामान्यतः पुलिस की मौजूदगी रहती है। फिर भी चोर करीब 20 मिनट तक चोरी करते रहे और पुलिस को भनक तक नहीं लगी।

इलाके में फैला भय का माहौल

चोरी की घटना के बाद आसपास के दुकानदारों में डर का माहौल व्याप्त है। दुकानदारों का कहना है कि यदि ऐसी घटनाएं प्रशासन की नाक के नीचे हो रही हैं, तो अन्य जगहों की स्थिति और भी खराब हो सकती है। पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में लापरवाही की बातें भी अब खुलकर सामने आ रही हैं।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

इसे भी पढ़े -  डंपर की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jamuna college
Aditya