RS Shivmurti

वाराणसी में 25 हजार के इनामी अपराधी की गिरफ्तारी:

खबर को शेयर करे

वाराणसी: वाराणसी जिले की राजातालाब पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चोरी के मामले में वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी अमांशु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। अमांशु सिंह, जो कि नरसड़ा, थाना राजातालाब का निवासी है, उसे पुलिस ने जमुआ तिराहे के पास से धर दबोचा।

RS Shivmurti

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

इस सफलता में राजातालाब पुलिस की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस टीम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक राजातालाब, उप निरीक्षक राजेश सिंह कर रहे थे। टीम में साकेत पटेल, प्रदीप पांडेय, मोहम्मद इमाम हसन, कांस्टेबल मुकेश चौधरी, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार और कांस्टेबल मनीष सिंह भी शामिल थे।

पुलिस टीम की इस कार्रवाई की सराहना की जा रही है, और उम्मीद है कि इससे इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़े -  गुटखा कंपनी का विज्ञापन करने में फंसे शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार; केंद्र सरकार ने नोटिस देकर मांगा जवाब
Jamuna college
Aditya