
वाराणसी-.पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मातहतों के साथ पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और विकास कार्यों को जांचा। सीपी ने बताया कि वाराणसी पुलिस लाइंस को आदर्श पुलिस लाइन के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस दिशा में कार्य तेजी से हो रहा है। वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस लाइंस प्रदेश के सबसे बेहतर पुलिस लाइंस में शुमार होगा। सीपी ने ये भी बताया कि परिसर को सुरक्षा-व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी से लैस किया जायेगा। परिसर का चप्पा-चप्पा हर कोने सीसीटीवी की नजर में कैद होगा। पुलिसकर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य तथा पुलिसिंग के अनुरूप शारीरिक गठन प्राप्त करने में योगदान के लिए जिम्नेजियम को आधुनिक संसाधनों व सुविधाओं से युक्त कर कायाकल्प किये जाने का सीपी ने निर्देश दिया। पुलिस लाइन में चिल्ड्रेन पार्क, लाइब्रेरी, बैडमिंटन हॉल, जिम, बारबर शॉप, आदि में और अधिक सुविधायें उपलब्ध कराये जाने को कहा। परेड ग्राउण्ड का निरीक्षण कर ग्राउण्ड को इसी प्रकार हरियाली युक्त बनाये रखने के लिए बारबार उगने वाले जंगली घासों की कटाई-छटाई किये जाने को कहा। मेन गेट, परेड ग्राउण्ड, गेस्ट हाउस, वीआईपी लाउंज आदि में हो रहे निर्माण कार्यो, निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की सीपी ने जांच की। साथ ही सुरक्षा मानकों का पालन करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी लाइंस श्रुति श्रीवास्तव, एसीपी लाइंस डॉ० ईशान सोनी, प्रतिसार निरीक्षक समेत अन्य पुलिसकर्मी रहे।