RS Shivmurti

सरकार की छवि धुमिल करने में लगे है भ्र्ष्टाचारी अधिकारी

खबर को शेयर करे

वाराणसी। अधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं कर रहे कर्मचारी, मिली भगत से आदेश की कर रहे हीलाहवाली बार बार रिमाइंडर दिया गया है,इसके बावजूद नही हुई कार्यवाही

विजय केजरीवाल के द्वारा शान्ति निकेतन अपार्टमेन्ट (नरोत्तमपुर दास) वार्ड-नगवां वाराणसी में स्वीकृत मानचित्र के विरूद्ध अतिरिक्त फ्लोर का निर्माण किया गया है नियत सुनवाई तिथि पर निर्माणकर्ता द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते मानचित्र स्वीकृत होने का हवाला देते हुए नोटिस निरस्त किये जाने का अनुरोध किया जबकि पक्ष द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया है। जिसपर निर्माणकर्ता द्वारा पुनः प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते मानचित्र स्वीकृत होने का हवाला दिया गया। जबकि पत्रावली में संलग्न पूर्व अवर अभियन्ता के दैनिक प्रत्यावेदन से स्पष्ट है कि पक्ष द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किया गया है। उक्त से स्पष्ट है कि पक्ष प्रश्नगत अनाधिकृत निर्माण को शमन कराने का इच्छुक नहीं है।

नियमों का उल्लंघन करते हुए अवैध निर्माण किया गया है। अवैध निर्माण के विरूद्ध ध्वस्तीकरण आदेश पारित होने के बाद भी अभी तक नही की गई है कोई कार्यवाही।।

इसे भी पढ़े -  अक्षय तृतीया पर एक घंटे पहले खुले बांके बिहारी मंदिर के पट, उमड़ा आस्था का सैलाब
Jamuna college
Aditya