RS Shivmurti

निर्माण कार्य पूर्ण, बरेका का मुख्य द्वार पुनः खोला गया

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

लहरतारा-बीएलडब्ल्यू-बीएचयू मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों के कारण 24 नवम्बर से बंद बरेका का मुख्य द्वार गुरुवार को पुनः खोल दिया गया। पीडब्ल्यूडी ने बुधवार रात तक डक्ट और नाली निर्माण का कार्य पूरा कर लिया था, जिसके बाद मार्ग पर आवागमन सुचारू हो गया।

RS Shivmurti

बरेका मुख्य द्वार बंद होने से आम जनता और कर्मचारियों को पिछले कुछ दिनों से असुविधा का सामना करना पड़ रहा था। मार्ग निर्माण कार्यों के चलते वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से होकर जाना पड़ रहा था, जिससे ट्रैफिक दबाव बढ़ गया था। लेकिन अब मुख्य मार्ग खुलने से आवागमन में राहत मिलेगी।

प्रशासन ने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए ठेकेदारों और अधिकारियों पर सख्ती की थी, जिससे कार्य निर्धारित समय में पूरा हो सका। स्थानीय निवासियों और बरेका कर्मचारियों ने मार्ग खुलने पर संतोष जताया और उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसी समस्याओं से बचने के लिए समुचित योजना बनाई जाएगी।

इसे भी पढ़े -  जिला पंचायत अध्यक्ष ने राजकीय महाविद्यालय जख्खिनी के छात्रों को वितरण किया स्मार्टफोन
Jamuna college
Aditya