


योगी सरकार के खिलाफ पैदल मार्च निकाल रहे थे, PMO की तरफ बढ़ रहे थे, पुलिस ने रोका~~~~
वाराणसी में इंडी गठबंधन में शामिल विपक्षी दलों ने गुरुवार को जनसभा की। फिर पीएम के संसदीय कार्यालय तक मार्च किया। पीएम कार्यालय के पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारी राजनेताओं को रोक दिया तो हंगामा हो गया। नेताओं और पुलिस के बीच काफी कहासुनी हो गई।
कांग्रेस और सपा नेता पीएम के संसदीय कार्यालय जाने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस और कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की हुई, और काफी देर तक रस्साकशी चलती रही। इसे बाद कांग्रेस नेताओं ने एसीपी भेलूपुर को ज्ञापन सौंपा। जनसमस्याएं, मूलभूत सुविधाएं और विकास के नाम पर आमजन के उत्पीड़न की कहानी सुनाई।
मार्च व प्रतिरोध सभा में प्रदेश और केंद्र सरकारों के खिलाफ सवालों को उठाने के लिए विपक्ष जुटा हालांकि पुलिस और प्रशासनिक अफसरों ने ज्ञापन लेकर सभी प्रदर्शनकारियों को भेज दिया।
