RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग की ओर से अवैध निर्माण व अवैध विकासकर्ता के विरूद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर के लिए दी गई तहरीर की समीक्षा की गयी।

खबर को शेयर करे

वाराणसी।दिनांक 01.08.2024 को उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण पुलकित गर्ग की ओर से अवैध निर्माण व अवैध विकासकर्ता के विरूद्ध विभिन्न थानों में एफआईआर के लिए दी गई तहरीर की समीक्षा की गयी। 34 तहरीर जो थाने में प्राप्त कराए गए हैं। इनमें एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। इसके लिए पुलिस आयुक्त वाराणसी को इस आशय का पत्र भेजा गया। ताकि, जिन अवैध निर्माणकर्ता एवं अवैध प्लाटिंग करने वाले 34 लोगों की तहरीर पर शीघ्र एफआईआर दर्ज करायें। इसके बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित हो सके।
वीडीए द्वारा मानचित्र स्वीकृति कराये बगैर भवन निमार्ण कराने तथा अनाधिकृत उपविभाजन, प्लाटिंग कराने पर उ0प्र0 नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम 1973 की सुसंगत धाराओं में प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है कुल 34 अवैध निर्माण कर्ता एवं अवैध विकासकर्ता के विरूद्ध प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करने के लिए विभिन्न थाने पर तहरीर प्राप्त करायी गयी है। इनमें ​शिवपुर,कैंट, लालपुर, लंका, रोहनिया थाने में 01-01 तहरीर दी गई। इसी प्रकार चोलापुर में 06, सारनाथ में 03, चौबेपुर में 08, चौक में 04, सिगरा में 02, मुगलसराय में 04 तहरीर दी गयी।

RS Shivmurti

34 अवैध निर्माण कर्ता एवं अवैध विकासकर्ता मुख्यताःनिम्नवत हैं-
विनोद राय अवैध प्लॉटिंग ,
गुलाब यादव अवैध प्लॉटिंग
मोनू सिंह अवैध प्लॉटिंग,
ब्रजेश कुमार पाण्डे अवैध प्लॉटिंग ,
महेंद्र सिंह अवैध निर्माण,
मनोरंजन पांडेय अवैध प्लॉटिंग ,
विनोद कुमार अवैध प्लॉटिंग,
मोहन सिंह यादव अवैध प्लॉटिंग ,
लालचंद यादव अवैध प्लॉटिंग ,
विनोद राय अवैध प्लॉटिंग ,
सत्येंगद्र मौर्या अवैध प्लॉटिंग ,
अमर देव प्रजापति अवैध प्लॉटिंग
मनीष मिश्रा अवैध प्लॉटिंग
रमेश पटेल अवैध प्लॉटिंग
आदित्य सर्राफ अवैध निर्माण
गुलाब चंद अवैध निर्माण
जबीर हसन अवैध निर्माण
चमन सेठ अवैध निर्माण
संजय वही अवैध निर्माण
अनमोल सेठ अवैध निर्माण
सोनल सिंह अवैध निर्माण
प्रमिला सिंह अवैध निर्माण
आद्या पांडे अवैध निर्माण
दीपू पटेल अवैध प्लॉटिंग
द्वारा किए अवैध प्लॉटिंग व अवैध निर्माण पर एफआईआर हेतु तहरीर दी गई है l

इसे भी पढ़े -  ट्रक की चपेट में आने से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान हुई मौत
Jamuna college
Aditya