RS Shivmurti

दो घंटे की बारिश से जल-जमाव, वाराणसी में आमजन परेशान

खबर को शेयर करे

वाराणसी में आज सुबह से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति बन गई है। काशी में महज दो घंटे की बारिश के बाद सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया है, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। हालाँकि, इस बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत भी दी है।

जल-जमाव की स्थिति वाराणसी के शहरी क्षेत्रों जैसे मडुवाडीह-सुंदरपुर मार्ग, लंका, औऱगाबाद, चौकाघाट, नई सड़क, कलेट्रीफार्म, नदेसर, कैंटोनमेंट, शिवपुर, नटीनियादेई, लहुराबीर, सिगरा और लंका क्षेत्र में देखी जा रही है। पानी भर जाने से लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे अंधरापुल और चौकाघाट क्षेत्रों में ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। लोग रेनकोट और छाते की मदद से अपने गंतव्य तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगर वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्रों में बारिश इसी तरह जारी रही, तो जल-जमाव के कारण लोगों की समस्याएँ और बढ़ सकती हैं।

इसे भी पढ़े -  संस्कृत में कमेंट्री के साथ पारम्परिक भेष-भूसा में कबड्डी के खेल ने मनमोहक बनाया-
Jamuna college
Aditya