दो वर्ष से अलग रह रहे पति-पत्नी का हुआ समझौता
29 सितंबर 2024 को सोयेपुर निवासी नंदनी पटेल और उनके पति अशोक पटेल के बीच एक समझौता हुआ, जो पिछले दो वर्षों से अलग रह रहे थे। ग्यारह साल पहले इनकी शादी हुई थी, और उनके दो बच्चे—एक आठ वर्षीय लड़का और चार साल की बेटी—हैं।
दो साल पहले, आपसी मनमुटाव के कारण नंदनी अपने मायके चली गईं और तलाक की प्रक्रिया शुरू हो गई। इस दौरान, नंदनी ने युवा फाउंडेशन की अध्यक्ष सीमा चौधरी से मदद मांगी। सीमा चौधरी ने लंका थाना प्रभारी और बी.एच.यू चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा से संपर्क किया।
दोनों परिवारों को चौकी पर बुलाया गया, जहाँ उनकी समस्याओं को समझकर उन्हें यह अहसास दिलाया गया कि उनके आपसी विवादों का असर उनके बच्चों के भविष्य पर पड़ सकता है।
पति-पत्नी ने अपनी गलती स्वीकार की और बच्चों, परिवार, और भविष्य के लिए साथ रहने का निर्णय लिया। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य, चौकी प्रभारी शिवांकर मिश्रा, सीमा चौधरी, अधिवक्ता कलीम फरहत, अश्वनी सिंह और युवा फाउंडेशन के सदस्य मौजूद थे।