वाराणसी। शुक्रवार की शाम भुल्लनपुर में ट्रक व ऑटो की टक्कर ने वसीम खान लगभग 25 वर्ष घायल हो गये।
मडौली चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा ने बताया कि लोहता निवासी ऑटो चालक वसीम अपने परिवार को लेकर रोहनिया की तरफ जा रहा था तभी दुर्घटना हो गयी। सूचना पाकर पहुचे चौकी प्रभारी गौरव मिश्रा व हे. का. ने पहुँच कर घायल ड्राइवर को हॉस्पिटल भेजवाया।