RS Shivmurti

बीरभानपुर हाईवे के किनारे मकान के सामने खड़ी केविल लदी ट्रैक्टर ट्राली चोरी

खबर को शेयर करे

सीसी फुटेज में ट्रैक्टर समेत चोर कैमरे में कैद

RS Shivmurti

रोहनिया।राजातालाब थाना क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित हाईवे के किनारे सुनील कुमार पटेल के मकान के सामने खड़ी तीन ड्रम केबल तार लदे ट्रैक्टर व ट्राली सहित बीती रात में चोरी हो गयी जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपया है। सुनील कुमार ने बताया कि सुबह होने पर मेरे पिताजी बचाऊ लाल ने देखा कि मकान के सामने समान लदे खड़ी ट्राली व ट्रैक्टर गायब थी। जिसकी सूचना तुरंत 112 नंबर पर पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे राजातालाब चौकी इंचार्ज अविनाश कुमार ने घटना के बारे में जानकारी लिया और आसपास लगे सीसी कैमरे से फुटेज खघाला। जिसके दौरान कैमरे में कैद रात में लगभग 12:50 पर अज्ञात चोर द्वारा उक्त ट्रैक्टर को मोहन सराय की तरफ जाते हुए दिखाई दिया जिसके बारे में पुलिस खोजबीन शुरू कर दी।

इसे भी पढ़े -  हाथरस घटना के बाद बटुकों ने किया शांति पाठ
Jamuna college
Aditya