RS Shivmurti

पेरिस ओलंपिक में दूसरा पदक जीतने पर सीएम योगी ने दी बधाई

खबर को शेयर करे

– 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने जीता कांस्य पदक

– सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर स्वर्णिम भविष्य की दीं शुभकामनाएं

लखनऊ, 30 जुलाई: पेरिस ओलंपिक-2024 में 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतिस्पर्धा (मिक्स्ड टीम) में प्रख्यात शूटर सरबजोत सिंह और मनु भाकर ने कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। इस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों भारतीय शूटर्स को बधाई दी। इससे पहले मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में भारत का पहला पदक दिलाया था। मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में 221.7 स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया था।

मिक्स्ड टीम की इस जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर बधाई दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पेरिस ओलंपिक-2024 में आयोजित 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर देश के प्रख्यात सरबजोत सिंह एवं मनु भाकर को हार्दिक बधाई एवं स्वर्णिम भविष्य हेतु मंगलकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि आप दोनों की इस उपलब्धि से समूचा राष्ट्र हर्षित एवं गर्वित है। आपकी विजय का यह क्रम ऐसे ही जारी रहे। जय हिंद!

इसे भी पढ़े -  कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Jamuna college
Aditya