CJI संजीव खन्ना कल होंगे रिटायर, सुप्रीम कोर्ट में विदाई समारोह आयोजित

खबर को शेयर करे

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) संजीव खन्ना का मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में आखिरी कार्य दिवस होगा। इस अवसर पर सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा शाम 4:15 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों के साथ-साथ वरिष्ठ वकील भी मौजूद रहेंगे। CJI खन्ना ने अपने कार्यकाल में कई ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं, जो भारतीय न्याय व्यवस्था में मील का पत्थर साबित हुए हैं। उनकी न्यायिक दृष्टि और सटीक निर्णयों को न्यायपालिका और कानूनी बिरादरी में हमेशा याद किया जाएगा। विदाई समारोह में नवनियुक्त CJI बी.आर. गवई भी शामिल होंगे, जो 14 मई को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे।

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव सकुशल संपन्न