RS Shivmurti

अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा के बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

खबर को शेयर करे

“छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा मै मतदान जरूर करूंगा, चाहे नर हो या नारी मतदान है हम सबकी जिम्मेवारी” लिखी तख्तियां हाथों में ले बच्चे चल रहे थे

RS Shivmurti
      वाराणसी। अटल आवासीय विद्यालय, करसड़ा के छात्रों द्वारा शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसके मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अमित कुमार रहे। सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक दर्जनों मतदात जागरूकता संबंधी तक्थी पर लिखे गये स्लोगन एवं बड़े बैनर को लेकर रैली में चल रहे थे। उप जिलाधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।
    पूरा विद्यालय परिवार जोश और उमंग के साथ विद्यालय से स्लोगन जैसे-'छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, अपनी सरकार स्वयं चुनूंगा मै मतदान जरूर करूंगा, चाहे नर हो या नारी

मतदान है हम सबकी जिम्मेवारी, आओ मिल कर अलख जगाऍ सब मिलकर मतदान कराएँ, विकास की गंगा बहाना है मतदान का फर्ज निभाना है, वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, रिस्ते नाते सब निभाओ पर पहले मतदान कराओ, जन-जन की पुकार है वोट देना हमारा अधिकार है, लोकतंत्र में हिस्सेदारी हम सबकी जिम्मेवारी, न जाति पे ना धर्म पे बटन दबेगा कर्म पे एवं बहकावे में कभी न आना सोच समझ कर बटन दबाना बोलते हुए करसड़ा गाँव एवं बाजार होते हुए लोगों के बीच मतदान हेतु जागरूकता फैलाते हुए विद्यालय वापस आ गये यात्रा के बीच में पेड़ों के नीचे पदाधिकारियों के द्वारा बिस्किट, टॉफी एवं शीतल पेय जल उपलब्ध कराया गया। मतदाता जागरूकता रैली अत्यंत ही प्रशंसनीय रहा। जो आम लोगों को मतदान संबंधी जागरूकता फैलाने के साथ-साथ बच्चों के भावी जीवन में अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होगा। उन्हे भारतीय लोकतंत्र में एक सजग नागरिक बनने में कारगर सिद्ध होगा साथ ही ये छात्र-छात्राएं जिस गॉव या क्षेत्र से जुड़े हैं वहां भी आगे चलकर इस अभियान को कारगर करने में उपयोगी सिद्ध होंगें। विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकों एवं विद्यालय स्टॉप द्वारा सफल रैली के संचालन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्य में विद्यालय के शिक्षक डा० आर०पी सिंह, अमर जीत सिंह, डा० बसन्त कुमार श्रीवास्तव, सत्य नारायण झां, माता दीन पाण्डेय, ओंम कार उपाध्याय एवं बिकास साहा द्वारा विशेष योगदान दिया गया। प्राचार्य डा० अमर नाथ राय ने अतिथियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ - संपत्ति का ब्योरा देने पर ही शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी
Jamuna college
Aditya