वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सावन के पहले सोमवार को बनारस आ रहे हैं। इस दौरान वह बाबा विश्वनाथ और कालभैरव के दर्शन-पूजन करेंगे। सर्किट हाउस में विकास कार्यों और निर्माणाधीन परियोजनाओं की मंडलीय समीक्षा करेंगे। बैठक में आसपास के जनपदों के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। मुख्यमंत्री बाढ़ राहत कार्यों और कांवर यात्रा की सुरक्षा तैयारियों का भी जायजा लेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी दिन आजमगढ़ का भी दौरा करेंगे। वहां भी विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। आजमगढ़ में होने वाली बैठक में मंडलायुक्त, डीआईजी, आजमगढ़, मऊ और बलिया के डीएम, एसपी, सीडीओ आदि उपस्थित रहेंगे। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा और आवश्यक निर्देश देना है।
मुख्यमंत्री के इस दौरे से विकास कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है और बाढ़ राहत एवं कांवर यात्रा की तैयारियों में सुधार होगा। यह दौरा स्थानीय प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा, जिससे उन्हें प्रदेश की प्राथमिकताओं और योजनाओं की जानकारी मिल सकेगी।