RS Shivmurti

सियासी उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश में सियासी उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में हैं। लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर मिली हार के बाद अब उपचुनाव से पहले सीएम योगी लगातार बैठकें कर रहे हैं। हालांकि, उनकी बैठकों से दोनों उपमुख्यमंत्री, केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक, अनुपस्थित दिख रहे हैं। प्रयागराज मंडल की बैठक में केशव प्रसाद मौर्य और लखनऊ मंडल की बैठक में बृजेश पाठक नहीं शामिल हुए।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक लखनऊ मंडल की बैठक से पहले ही दिल्ली रवाना हो गए, जिससे अटकलें तेज हो गई हैं कि वे भी मौर्य की तरह सीएम की बैठकों से दूरी बना रहे हैं।

सीएम योगी लगातार ताबड़तोड़ बैठकें कर रहे हैं। 24 जुलाई को मुरादाबाद और बरेली मंडल के विधायकों के साथ बैठक की गई, 25 जुलाई को मेरठ और प्रयागराज मंडल के विधायकों के साथ। आज लखनऊ मंडल की बैठक में सीएम योगी उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा, लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन पर फीडबैक, और कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं।

इसे भी पढ़े -  कृषि और किसानों का कल्याण हमेशा-शिवराज सिंह चौहान
Jamuna college
Aditya