RS Shivmurti

हुक्काबार में चेतगंज पुलिस का छापा

खबर को शेयर करे

कैफे में चल रहे अवैध हुक्का बार मे नाबालिग बच्चो को पिलाया जा रहा था तम्बाकू वाला हुक्का

3 गिरफ्तार

चेतगंज थाना क्षेत्र के तेलियाबाग स्थित श्री राम कटरा के द्वितीय तल पर एक सप्ताह पूर्व शुरू हुए आई लव कार्टस कैफे में अवैध हुक्का बार चलाते हुए नाबालिग बच्चों को तंबाकू युक्त धूम्रपान कराया जा रहा है

इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसीपी चेतगंज गौरव कुमार के निर्देशन में चेतगंज थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्र द्वारा अपनी टीम के साथ छापा मारा गया तो पाया गया कि वहां पर नाबालिग बच्चों को हुक्का पिलाया जा रहा है जिसका फ्लेवर तंबाकू युक्त है। उक्त कार्य कोटपा अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है । अतः वहां पर मौके से बरामद 10 हुक्का और तंबाकू युक्त फ्लेवर को नियमानुसार चेतगंज पुलिस ने सीज कर दिया।

चेतगंज पुलिस ने हुक्का बार का संचालन करने वाले विशाल सोनकर, विजय विश्वकर्मा और ध्रुव मौर्या को मौके से गिरफ्तार किया और हुक्का बार को बंद करा दिया है।

नाबालिग बच्चों की काउंसिलिंग करके उनके अभिभावकों को सुपुर्द कर दिया गया है

👇👇

इसे भी पढ़े -  शिक्षकों को 31 जुलाई तक अपनी चल-अचल संपत्तियों का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज करना अनिवार्य
Jamuna college
Aditya