
चंदौली। उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने डी.एल.एड. (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) सेमेस्टर-3 की परीक्षा में नकल कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज से गिरोह के सक्रिय सदस्य अभिषेक यादव को गिरफ्तार किया।
सूत्रों के अनुसार, प्रदेश में नकलमुक्त परीक्षा सुनिश्चित करने के निर्देशों के तहत एसटीएफ की कई टीमें निगरानी में थीं। इसी दौरान वाराणसी एसटीएफ को सूचना मिली कि चंदौली जिले में परीक्षा के दौरान एक युवक पेपर लीक और नकल कराने में शामिल है। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने मौके पर पहुंचकर अभिषेक यादव को परीक्षा केंद्र से ही पकड़ लिया।
पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि वह खुद डी.एल.एड. का छात्र है और उसकी मुलाकात अरुण नामक व्यक्ति से हुई थी। अरुण परीक्षा शुरू होने से लगभग आधा घंटा पहले व्हाट्सएप के माध्यम से पेपर भेज देता था। अभिषेक ने 22 परीक्षार्थियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया था, जिनसे वह प्रति छात्र 2000 रुपये लेता था। वसूली गई रकम में से वह 10,000 रुपये अरुण को भेजता और शेष अपने पास रखता था।
एसटीएफ की कार्रवाई के बाद इस पूरे मामले में चकिया थाना, चंदौली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब आगे की जांच और कानूनी कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है। इस सफलता से परीक्षा में हो रही अनियमितताओं और नकल माफियाओं पर बड़ा प्रहार माना जा रहा है।